Indians spent 1 1 lakh crore hours on phone these people earned crores.

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय अपने फोन को देखने में कितना समय बिताते हैं? और आपके फोन पर रील देखने, मूवी देखने से कितने लोग करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि भारतीयों ने स्मार्टफोन पर 1.1 लाख करोड़ घंटे से ज्यादा समय बिताया है और इसका फायदा एंटरटेनमेंट मीडिया और गेमिंग कंपनियों को खूब हुआ है.

आप कहीं भी बाहर घूमने जाते हैं, किसी के साथ जाते हैं. आपने नोटिस किया होगा. या फिर आप खुद ही. कुछ देर आपस में बात करने के बाद फोन में लग जाते होंगे. रील्स देखने लग जाते होंगे. आप ही नहीं पूरे देश की बड़ी आबादी आजकल ऐसा कर रही है. मेट्रो हो या होटल. घर में साथ बैठकर खाने की जगह हो या फिर अपना रूम लोग सिर झुकाकर फोन में लगे रहते हैं. इसका फायदा एंटरटेनमेंट कंपनियों को हो रहा है. डेटा के अनुसार यह पता चलता है कि भारतीय 1.1 लाख करोड़ घंटा फोन चलाते हैं और उससे ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाखों करोड़ की कमाई करते हैं.

औसत 5 घंटे डेली फोन चलाते हैं भारतीय

ईवाई की ओर से जारी सालाना मनोरंजन रिपोर्ट में यह बताया गया कि भारतीयों ने साल 2024 में 1.1 लाख करोड़ घंटे फोन चलाया है. रिपोर्ट में कहा गया कि सस्ते इंटरनेट की वजह से लोगों ने खूब फोन चलाया है. देश में 5 घंटे डेली औसत लोगों ने फोन चलाया है. उसमें भी 70 फीसदी लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वीडियो प्लेटफॉर्म और गेमिंग करते हुए फोन यूज किया है.

आपके रील देखने से लोगों ने कमाए पैसे

रिपोर्ट में बताया गया है कि लोगों के फोन यूज करने से साल 2024 में देश में मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री 2.5 लाख करोड़ रुपये की हो गई, जो कि पहली बार टेलीविजन को पार कर गई है. साल 2024 में टेलीविजन से ज्यादा फायदा फोन चलाने वाले लोगों की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हुआ.

Leave a Comment